बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कमलनाथ सरकार के सुशासन से भाजपा ने बौखलाकर चुनी सरकार गिराई :पारुल साहू #सुरखी_उपचुनाव

कमलनाथ सरकार के  सुशासन से भाजपा ने बौखलाकर  चुनी सरकार गिराई :पारुल साहू

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने आज अगरिया, सागौनी, नयाखेड़ा, मिडवासा, बिजौरा गांवो के घर-घर जाकर दूसरे दिन भी कमलनाथ जी की आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए निवेदन करते हुए शगुन स्वरूप पीले चावल रखे। पारूल साहू ने कहा कि कमलनाथ जी के 15 माह के व्यवस्थित शासन एवं सतत कार्या से विकास के धड़ाधड़ निर्णयों से 15 साल के अव्यवस्थित शिवराज शासन के घोटाले खुलते जा रहे थे । इससे संपूर्ण प्रदेश में सक्रिय दलाललाबी-काले कारोबारी ठेकेदारों की पोले खुल रही थी। जिससे बौखलाकर भाजपा ने जनता की चुनी हुई कमलनाथ सरकार गिराकर पूरे प्रदेश पर कोरोना संक्रमणकाल में उपचुनाव का भार थोपा दिया है। 
इस अवसर पर महिला कांग्रेस नेत्री डॉ. किरनलता सोनी ने कहा कि विकास के पक्षधर जनतांत्रिक सरकार चलाने वाले  कमलनाथ जी एवं कांग्रेस को भाजपा द्वारा बार-बार देशद्रोही कहा जा रहा है और विधायक खरीदकर सरकार गिराने वाली भाजपा पार्टी शिवराज सिंधिया देशभक्त बन रहे है। इस अवसर पर अर्चना राय, रक्षा राजपूत, अंकिता तिवारी, सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने किया जनसम्पर्क

पूर्व मन्त्री  कमलेश्वर पटैल ने बरोदिया में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश में समभाव से काम किया है उन्होंने समाज के अंतिम वर्ग तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से छोटे और मझोले किसानों के प्रथम चरण में ऋण माफ कर आत्महत्याओं पर अंकुश लगाया वही कन्यादान राशि बढ़ाकर 51000 रू की एवं विधवा पेंशन 600रू  की थी।  इस अवसर पर सुरेन्द्र चौधरी बृजबिहारी पटैल, जीवन पटैल, गौरव पटैल, हेमकुमारी पटैल, जितेन्द्र रोहण, प्रहलाद पटैल, दिलीप पटैल, बी.ड़ी. पटैल, विजय साहू, राजा सेन, घनश्याम पटैल, मुकेश जाटव, मुकेश खटीक, आदि उपस्थित थें।

सुरखी विधानसभा प्रभारी लखन घनघोरिया, विधायक संजय शर्मा ने ग्राम सीहोरा एवं सुरखी का दौरा कर कमलनाथ जी की सभा को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं से चर्चा की ।  इस अवसर पर राजकुमार पचौरी, वीरेद गौर सुरेन्द सुहाने दीपक राजौरिया, मुकुल पुरोहित, आनंद तोमर, देवेन्द्र तोमर, अवधेश तोमर, जतिन चौकसे, निखिल चौकसे, शैलेन्द्र तोमर, आदि उपस्थित थें।
जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण में आयोजित लघु बैठक में माननीय कमलनाथ जी की सभा को सफल बनाने विचार विमर्श हुआ । इस अवसर पर जिला प्रवक्ता द्वय रवि सोनी, आशीष ज्योतिषी वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमनारायण चौबे, नरेश चौबे,  राकेश सरवैया, शरद जैन, वीरेन्द्र महावते, सन्ना भाईजान, नरेन्द्र मिश्रा, भूरे खटीक आदि उपस्थित थे।
 


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive