बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर : IPL के सट्टे पर बड़ी कार्यवाई, 4 आरोपी पकड़ाए, 63 लाख रुपये और रिवॉल्वर जब्त

सागर :  IPL के सट्टे पर बड़ी कार्यवाई, 4 आरोपी पकड़ाए, 63 लाख रुपये और रिवॉल्वर जब्त


सागर। सागर में आईपीएल सट्टा जोरो पर है । पुलिस की नाक के नीचे सटोरिये खेलने में व्यस्त है। कुछ खिलाड़ी लम्बे समय से बदनाम है। इनपर कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाई। शनिवार की रात्रि में पुलिस  ने एक बड़ी कार्यवायी को अंजाम दिया है। जहाँ पुलिस ने कोतवाली थाना अंतर्गत आईपीएल सट्टा खिलाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग दो ठिकानों पर कार्यवाई की है। जिनके पास से 63 लाख 9 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। साथ ही एक देशी कट्टा,एक रिवॉल्वर, टीवी, सात मोबाइल फोन और दो ज़िंदा कारतूस भी जप्त किये गए हैं। 
दो सगे भाई गौरव साहू और रूपेश साहू लम्बे समय से सट्टा खिला रहे थे। इनमे गौरव गढाकोटा कृषि उपज मंडी का  कर्मचारी भी बताया जाता है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


पुलिस  के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद वो भीतर बाजार पहुंची। जहाँ से वीरेंद्र उर्फ़ वीरू साहू के साथ रुपेश उर्फ़ रिप्पी साहू ये दोनों भाई हैं। जिन्हे भीतर बाजार से गिरफ्तार किया । इनकी निशान  देही पर    दूसरी कार्यवाई कटरा क्षेत्र में की गयी है। जहाँ से पवन केशरवानी और शुभम पटेल को पकड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश देते हुए इन्हे धर दबोचा है। कुल चार आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया की चार आरोपियों को आईपीएल का सट्टा खिलते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 63 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी, देशी कट्टा और रिवॉल्वर भी जप्त हुई है। आरोपियों पर सट्टा और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाई की जाएगी। 
इस कार्यवाई में सीएसपी एमपी प्रजापति , मोतीनगर टीआई सतीश सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी उपमा सिंह, सहित दोनो थानों के पुलिसबल शामिल था।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive