तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

राष्ट्रीय लोकोत्सव में लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां

राष्ट्रीय लोकोत्सव में लोकनृत्यों की  शानदार प्रस्तुतियां

सागर।  बुन्देली लोक नृत्य एवं नाट्य कला परिसर कनेरा देव सागर द्वारा एवं भारत सरकार के संस्कृति विभाग एवं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित 26 वा राष्ट्रीय लोक महोत्सव का एक दिवसीय लोक उत्सव का आयोजन लांसर कॉमेंट स्कूल ग़ाम अजनी सम्पंन हुआ ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


कायॅक़म के प्रारमभ में मुख्य अतिथि नगर बिधायक शैलेन्द्र जैन ,बिषेश अतिथि मालवा अचल के पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया एवं संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री रामसहाय पांडे ने दीप प्रज्वलित कर कायॅक़म का शुभारंभ किया गया ।
कायॅक़म का संचालन संस्था के सचिव संतोष पांडे द्वारा किया गया ।

सवॅ प्रथम माॅ शरस्वती की बदना गोपी साहू के द्वारा प्रस्तुत की गई उसके बाद लोक नृत्य ढिमरयाई चुन्नी लाल रैकवार द्वारा प्रस्तुत की गई प्रीतम रजक द्वारा कानडा नृत्य व राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा घूमर नृत्य, चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, व चक्ररी नृत्य की प्रस्तुति हुई उस के बाद बुंदेलखंड का प्रसिध्द लोक नृत्य राई की प्रस्तुति हुई अंतिम प्रस्तुति के रूप में मालवा अचल से पधारे व पद्मश्री सम्मान से सम्मानित  प्रहलाद सिंह टिपानिया द्वारा कबीर के भजनों की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई उस के बाद संस्था द्वारा पधारे सभी लोक कलाकारों का साल श्री फल विस्मित चिंह भेट  कर संमानित किया गया।

 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive