बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: पान की दुकान चलाने वाले के नाम नकली पेन कार्ड बनवा कर की धोखाधड़ी★पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन देकर की जांच की मांग

SAGAR: पान की दुकान चलाने वाले के नाम नकली पेन कार्ड बनवा कर की धोखाधड़ी
★पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन देकर की जांच की मांग

सागर।परकोटा तीनवत्ती निवासी कमलेष अग्रवाल ने गत दिवस सागर पुलिस
अधीक्षक को ज्ञापन देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करते हुये मामले की उचित जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। एस पी को दिये ज्ञापन मे कमलेश अग्रवाल ने बताया कि मेरा पेन कार्ड नं. Bnfpa8025c है। में तीनबत्ती पर पान की दुकान संचालित करता हूं।किसी अन्य व्यक्ति ने मेरे नाम से एक और पेन कार्ड नं. ।व्ज्ञच्।3738भ् बनबाया हुआ है। आयकर अधिकारी सागर ने इस पेन कार्ड पर आयकर 52820रू शास्ति 18790रू निकाली है। यह आयकर वसूली मेरे मूल पेन कार्ड. Bnfpa8025c  से कर रहे है। आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिष्नर कोे मैने लिखित षिकायत की है। उन्होने इस मामले की जांच इन्कम टेक्स आफीसर सागर को दी थी।




किन्तु उन्होने इस धोखाधड़ी मामले की उचित जांच नहीं की और आयकर वसूलने
हेतु मेरा बैंक खाता फीज कर दिया था। अग्रवाल ने बताया कि चेन्नई में मेरे नाम से किसने बैंक खाता खोला उसका पता बैंक रिकार्ड में क्या है। किसने उस खाते पैसे जमा किये किसने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रूपय निकाले। इन बिंदुओं कि जांच होनी चाहिये। साथ ही चेन्नई में खाता खोलते समय गवाह में किसने हस्ताक्षर किये खाता धारक का पता और पैसे जमा करने और निकालने कि भी जांच होनी चाहिये आयकर अधिकारी सागर धारा 131 व 133 की शक्ति उपल्वध होते हुये भी जांच क्यो नही करारहे है। वंहा से खाता धारक का बैंक स्टेटमेंट क्यों नही बुलाया गया। अग्रवाल ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है। कि वे चेन्नई के बैंक से संबंधित खातेदार की विस्त्रित जांच करा कर दस्तावेज सामने लाये तो इस धोखाधड़ी का खुलासा हो जायगा।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive