बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

खबर पर थाने पहुँचे पत्रकारों का पुलिस ने मोबाइल छीना ,होमगार्ड सैनिक की हुई एमएलसी, थाने से हटाया गया

खबर पर थाने पहुँचे पत्रकारों का पुलिस ने मोबाइल छीना ,होमगार्ड सैनिक की हुई एमएलसी, थाने से हटाया गया


सागर, 25 मई,2033। जिले में पत्रकारों के खिलाफ हो रही लगातार झूठी कार्यवाहियां जिसके चलते पत्रकार आक्रोशित नजर आ रहे हैं।
बुधवार की सुबह करीब 10:30 पर जब पत्रकारगण शिवम तिवारी और अर्पित बिल्थरे और सहयोगी सोनू मोतीनगर थाने किसी घटना की जानकारी लेने पहुचे तो वहाँ बैठे हवलदार महेंद्र और सैनिक तेजराम अहिरवार ने पत्रकारों से अभद्रता करते हुए पेंट की जेब में रखा मोबाइल छीन लिया और मोबाइल की गैलरी में देखने लगे, उक्त सारी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं, बताया गया है कि होम गार्ड सैनिक शराब के नशे में धुत था
मामले में आहत पत्रकारों ने अन्य पत्रकारों को सूचना दी जिसपर अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण महासंघ के पदाधिकारियों,सदस्यों ने मोतीनगर थाने पहुचकर इस घटना का कड़ा विरोध किया और महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप दुबे के साथ बड़ी संख्या में पत्रकारों ने थाने के बाहर धरना दिया
मौके पर पहुचे सीएसपी केपी सिंह ने मामला शांत कराते हुए होमगार्ड सैनिक तेजराम की एमएलसी कराने थाना प्रभारी मानस दुवेदी से बोला जिसपर उन्होंने 2 घण्टे टालमटोल करते रहे इस दौरान पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी की जिसके बाद आरोपी सैनिक को घर से लाने पुलिस टीम गयी और एमएलसी के लिए अस्पताल भेजा गया।

पत्रकार कल्याण महासंघ ने पत्रकारो के खिलाफ हो रहे अभद्र व्यवहार और झूठे मामलो पर उग्र आन्दोल की चेतावनी दी है, पत्रकारों के खिलाफ झूठे आवेदन पर पुलिस सीबीआई जैसी जांच बैठाये रहती है और जब पत्रकार कोई शिकायत करता हैं तो पुलिस इसपर टालमटोल करती है महासंघ ने आन्दोल करने के साथ साथ कोर्ट का भी रुख कर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ स्तगासा लगाने का मन बनाया हैं जो पत्रकारों के खिलाफ षड्यंत्र करने से बाज नही आ रहें हैं।

इनका कहना हैं
पत्रकारों की बात मौके ओर जाकर सुनी, थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए उक्त सैनिक की एमएलसी कराने का कहा, थाना से उसकी होमगार्ड लाइन में बापसी कराई गई और एमएलसी रिपोर्ट आने पर आगे कार्यवाही की जाएगी - के.पी. सिंह सीएसपी सागर

मौके पर मौजूद पत्रकारगण
प्रदीप दुबे, सुनील जैन, मनीष तिवारी,राकेश तिवारी, गजेंद्र ठाकुर, अर्पित बिल्थरे, शिवम् तिवारी, शिवम् साहू, देवेंद्र कश्यप, जागेश्वर पांडे, अभिषेक रजक, दिनेश शर्मा,  मुकुल शुक्ला, राजू खान, कौस्तुभ पचौरी, नीरज जैन, आशुतोष सोनी, विकास यादव, अमित मिश्रा, सोनू अहिरवार, शिरीष सिलाकारी और भी कई पत्रकार साथी मौके पर उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive