बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

योग निकेतन में योग दिवस की तैयारिया के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 4 जून से

योग निकेतन में योग दिवस की तैयारिया के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 4 जून से

सागर,3 जून ,2023 । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के परिप्रेक्ष्य में  रोजाना प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ 4 जून से 11 जून तक चिकित्सा शिविर का आयोजन योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में आयोजित  किया जा रहा है। योग दिवस की तैयारिया भी जारी है। 
संस्थान के संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति  है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए पूरे विश्व में नए सिरे से स्थापित किया है। 21 जून 
योग दिवस के उपलक्ष्य में योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में  योग शिविर का विशाल आयोजन किया जा रहा है।


 इसके साथ ही नियमित योगाभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  चिक्तिसा शिविर में में जिसमे कमर दर्द, सरवाईकल, साईटिका, स्लिप डिस्क, पैरो मे सुनपन, मानसिक तनाव आदि सभी रोगो का समाधान योग क्रिया योगासन से किया जाएगा। 
उन्होंने सभी निवेदन किया है कि किसी को भी या आपके पडोस मे किसी शारीरिक या मानसिक हो तो योग के माध्यम से लाभ अर्जित करे। 
 शिविर दिनाँक 4/6/23 दिन रविवार से  11/6/23 रविवार तक 
समय सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक,योग  निकेतन परिसर  भोपाल रोड, सागर में आयोजित किया जा रहा है। 


 योग निकेतन के अध्यक्ष श्री राम नारायण यादव,  श्री सुबोध आर्य, उपाध्यक्ष, अमित गुप्ता महामत्री, 
पं॰ अनुराग दुबे जी, मत्री, संदीप सोनी कोषाध्यक्ष, विनोद सोनी, समय पाठक, बी डी साहू, बसत यादव, रामकृष्ण कोरी, प्रभु दयाल साहू, राजेश जाडिया, दिलीप पाराशर,  सोमेश जड़ी,रत्नेश रावत ,ज्योति शर्मा, आरती ताम्र कार, रुबी सोनी, कल्पना जाडिया एवं योग निकेतन परिवार ने इसमें शामिल होने की अपील की है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive