बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया हनुमान चालीसा का पाठ : बोले ....जैसा कर्नाटक में हुआ वैसा एमपी में होगा...▪️सागर विधानसभा का जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने किया हनुमान चालीसा का पाठ : बोले ....जैसा कर्नाटक में हुआ वैसा एमपी में होगा...

▪️सागर विधानसभा का जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज
सागर, 3 जून ,2023।  पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  अरुण यादव ने सागर के हृदयस्थल तीनबत्ती पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार और घोटाला करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने व प्रदेश की जनता की रक्षा करने के साथ साथ उड़ीसा रेलदुर्घटना में दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।तीन बत्ती तिराहा स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए। जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उनको कांग्रेसियों ने मुगदर भेंट किया। 



जैसा कर्नाटक में हुआ बीजेपी के साथ वैसा ही एमपी में होगा

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि भ्रष्टाचारियों का इलाज बजरंगबली ने कर्नाटक में किया है। 40 प्रतिशत वाली सरकार की कर्नाटक में क्या स्थिति बनी आप सब जानते हैं। वहीं, मध्यप्रदेश में होने वाला है। वहां 40 प्रतिशत था, यहां 50 प्रतिशत है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि महाबली भगवान बजरंगबली हम सबको न्याय दिलाएंगे।

              हनुमान चालीसा


 प्रदेश की जनता को न्याय दिलाएंगे। वह भ्रष्टाचारी, जिन्होंने भगवान महाकाल को नहीं छोड़ा। ये पहली बार हम देख रहे हैं कि देश में ऐसे भ्रष्टाचारी पैदा हो गए हैं जो भगवान के नाम पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि ईश्वर हमारे साथ हैं। ईश्वर मप्र की जनता के साथ हैं। महाबली की गदा जिस तरह कर्नाटक में चली। वैसे ही मध्यप्रदेश में चलेगी। 


कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन की धड़कन है-अरुण यादव
 सागर विधानसभा का जनसंवादद कार्यक्रम संपन्न

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की। जनसंवाद कार्यक्रम के आरंभ में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना एवं पूज्य महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उड़ीसा में हुई भीषण रेल दुर्घटना में मृतकों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मोन के लिए कासन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने दिया । 


मंत्रियों से डरे नहीं कार्यकर्ता

इस अवसर पर अरुण यादव ने कहा कि हम तीनों मंत्रियों को अच्छे से जानते हैं ।कार्यकर्ताओं को उनसे डरने की जरूरत नहीं है । प्रदेश में लूट मची है भ्रष्टाचार चरम पर है इसका हिसाब हम लेंगे मैं हमेशा खड़ा रहूंगा आपके साथ। चुनाव हम पूरी ताकत से लड़ेंगे ।आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन की धड़कन है ।शहर कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं आया हूं, मेरी रग-रग में कांग्रेस है सभी कार्यकर्ताओं और  नेताओं से विनम्रता से मैं कहना चाहता हूं कि सभी एकजुट होगे, सभी कांग्रेसी विजय हो पाएगी। 

इस अवसर पर शहर कांग्रेस प्रभारी अंजू सिंह बघेल ने कहा कि सागर में मंडल स्तर का संगठन तैयार है । साथ ही बी एल ए  तैयार हैं । चुनाव में कांग्रेस पूरी तत्पर पर है । बंडा के विधायक अरुण तरवर सिंह लोधी ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी असली ताकत  है। उन्हीं के बल पर हम चुनाव लड़ते और जीतत्ते  हैं।


इस अवसर पर ग्रामीण  जिला अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार , पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित, ,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, डॉ अंकलेश्वर दुबे ,पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव , विजय साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेंहजमीन अली, युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, रमाकांत यादव, वसीम खान ,भावना जितेंद्र रोहन , अभिनव  योगराज पुरी गुरजीत सिंह , राहुल रजक आदि ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया । आभार प्रदर्शन  सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी ने किया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई द्वारा दिया गया ।

ये रहे मोजूद

जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित संतोष पांडे पंडित त्रिलोकीनाथ कटारे ,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, अशोक श्रीवास्तव ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,  निधि श्रीवास्तव वीर सिंह यादव दीनदयाल तिवारी विकास शर्मा अशोक कुशवाहा, भैयन पटेल,सुल्तान कुरैशी, जब्बार पठान,
 कल्लू पटेल अनीता जैन ,माधुरी  चौधरी प्रमिला सिंह राजपूत सुधा रजक अर्चना कनौजिया , मीना पवन पटेल पार्षद गण सुरेखा राकेश राय ताहिर खान रिचा सिंह नीलू पर चमनअंसारी ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण विश्वकर्मा समीर खान
 हीरालाल चौधरी विमल जैन राकेश राय राजा सेन जगदीश साहू मुकेश जैन लीलाधर सूर्यवंशी गोपाल प्रजापति पंडित राम शर्मा ,अमित यादव गोपी यादव मुन्ना यादव, शैलेंद्र तोमर आनंद तोमर आवधेश तोमर,भूरे खटीक कमलेश तिवारी अकबर रायन् जिला प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण  सोनकिया अरुण मिश्रा , प्रदीप गुप्ता शरद पुरोहित चैतन्य कृष्ण पांडे मीरा अहिरवार सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

 4 जून को रहली में कार्यकर्ता बैठक में होंगे शामिल

कांग्रेस के युवा नेता और 2018 में प्रत्याशी रहे कमलेश साहू ने बताया पूर्व केंद्रीय मंत्री  अरुण यादव जी हमारे संभाग के संगठन के प्रभारी हैं, और संगठन की मजबूती के लिए वह पूरे संभाग में निरंतर प्रवास पर हैं, इसी क्रम में कल रहली विधानसभा क्षेत्र के मंडलम, सेक्टर, बीएलए, ब्लॉक की कार्यकारिणी, नगर की कार्यकारिणी, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेश, युवक कांग्रेस, उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ एवं सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक रघुनाथ गार्डन रहली में कल 4 जून को  प्रातः 11:00 बजे से रखी गई है जो कि शाम 5:00 बजे तक चलेगी। जिसमें संगठन की विभिन्न गतिविधियों पर  अरुण यादव सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे, बैठक के पूर्व प्रातः 11:00 बजे रहली में ही पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है,। जिसमें श्री यादव पत्रकारों मित्रों से चर्चा करेंगे । 
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive