बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी▪️अवैध परमिट पर ट्रक से ले जाई जा रही थी शराब

SAGAR : पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी
▪️अवैध परमिट पर ट्रक से ले जाई जा रही थी शराब

तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर,2023
सागर : पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श संजीव उइके द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अवैध शराब के परिवहन बिक्री को पूरी तरह से रोकने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।  आरटीओ बेरियर पर मालथोन पुलिस को चेकिंग के दौरान एक ट्रक को शराब का अवेध परिवहन करते हुए पकड़ा।इसमें करीब एक करोड़ रुपए की शराब थी।
पुलिस के मुताबिक एक ट्रक क्र. RJ11 GB 0990 ललितपुर तरफ से आकर संदिग्ध अवस्था  में पाए जाने पर चेक किया गया जिसमें कुछ संदिग्ध माल भरे होने की संभावना पर उक्त ट्रक में मौजूद ट्रक के चालक से उसका नाम पता पूछे।  उसके द्वारा अपना नाम रवि प्रजापति पिता छविराम प्रजापति उम्र 32 निवासी शंकरपुर जय भोले नगर ट्रासपोर्ट नगर थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर (म.प्र.) का होना बताया।
इस ट्रक में करीब 1350 पेटी ओल्ड मंक रम के काँच की बोतले जिनमें 750 एमएल बोतल की 600 पेटी 350 एमएल की 150 पेटी तथा 180 एमएल की 600 पेटी शराब होना बताया।

रूट में था अंतर

शराब का आबकारी विभाग द्वारा जारी ट्रासपोर्ट परमिट एवं संधु ट्रासलोजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड की बिलटी पेश किया जिसका रूट रायरू महेरा टोल प्लाजा डबरा, दतिया, डगराये टोल प्लाजा, झांसी यूपी, बबीना टोल प्लाजा, बिघाखेत टोल प्लाजा यूपी, ललितपुर यूपी, मालथौन टोल प्लाजा, दमोह, एफएलडब्लूएच करमेता का होना तथा परमिट की वैधता 04.11.23 के 6.53 PM तक का होना पाया गया उक्त परमिट का क्यूआर कोड स्केन करने पर परमिट कालातीत होना पाया गया।

 उक्त शराब के परमिट की समय अवधि बीत जाने से उक्त शराब अवैध होना पायी गयी ट्रक क्र RJ11 GB 0990 का गेट खोल कर देखे जाने पर उक्त ट्रक में ओल्ड मंक रम अंग्रेजी शराब की पेटिया भरी पायी गयी ट्रक चालक द्वारा प्रस्तुत किये गये परमिट के आधार पर ट्रक में कुल 1350 ओल्ड मंक रम अंग्रेजी शराब की पेटियां कुल 11934 बल्क लीटर जिसकी बाजारू अनुमानित कीमत 9720000 होना पायी गयी जो वाहन में मौजूद चालक का कृत्य धारा 34(2) आवकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय होना पाये जाने से आरोपी रवि प्रजापति पिता छविराम प्रजापति उम्र 32 निवासी शंकरपुर जयभोले नगर ट्रासपोर्ट नगर थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर (म.प्र.) के अवैध कब्जे से मय ट्रक क्र RJ11 GB 0990 पुराना इस्तेमाली कीमती करीब 35 लाख रूपये को मय दस्तावेजो के समक्ष गवाहान मौके पर जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया। जप्तशुदा शराब की गिनती किये जाने पर 750 एमएल बोतल की 600 पेटी, 375 एमएल की 150 पेटी तथा 180 एमएल की 600 पेटी इस तरह कुल 1350 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की होना पायी गयी।
उक्त शराब एवं ट्रक की जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह दांगी, परिवहन चेकपोस्ट मालथौन प्रभारी
रत्नाकर उईके (आरटीआई), राजेश सिंह ठाकुर, आरक्षक  जयसिंह, आर0  जितेन्द्र लोधी, आर रोहित यादव, आरक्षक  स्वदेश परिहार, आर अरविन्द्र कुमार, आर0 विक्रम प्रताप, आर.  सचिन यादव, RTO आर. आशीष गौतम का सराहनीय योगदान रहा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive