बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

विकास यात्रा : मकरोनिया में 46 लाख के कामों का भूमिपूजन▪️रोजगार मेला में318 युवाओं को मिला रोजगार

विकास यात्रा : मकरोनिया में 46 लाख के कामों का भूमिपूजन
▪️रोजगार मेला में318 युवाओं को मिला रोजगार


सागर, 14 फरवरी 2023
        मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार पूरे प्रदेश में विकास का काम कर रही है और शासन की जन हितैषी योजनाओं से आमजन को लाभांवित किया जा रहा है। आज चाहे सड़कों का मामला हो, सिंचाई या बिजली का हमारी सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदली है। आपके हर सुख दुख में हम और हमारी सरकार आपके साथ है। यह बात नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने मकरोनिया में विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कही।यात्रा का शुभारंभ संत रविदास वार्ड स्थित डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया।


इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 में नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन अनुमानित लागत 08.98 लाख।वार्ड क्रमांक 17 में सी सी रोड एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन अनुमानित लागत 24.75 लाख।कृष्णा भण्डार से कमल भटट के निवास से होते हुये राकेश फौजी के निवास तक सी सी रोड  निर्माण का भूमि पूजन।
 वार्ड क्रमांक 18 में सी सी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन अनुमानित लागत12.55 लाख,  देवी आदिवासी से खेरमाता मंदिर से कमलरानी (पूर्व सरपंच) के घर तक आर सी सी रोड एवं आर सी सी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ। 


उक्त कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री श्रीमति लता बानखेडे एवं मण्डल अध्यक्ष श्री कपिल कुशवाहा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री मिहीलाल अहिरवार ,नायब तहसीलदार श्री प्रतीक रजक , मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ऋषिकांत यादव , सभापति श्री बलवंत ठाकुर  श्री विवेक सक्सेना, श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर जी, श्री कमलेश कुशवाहा  (प्रतिनिधि), श्री भागीरथ अहिरवार (प्रतिनिधि), पार्षद श्री निशांत आठिया , श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर , श्री दिनेश दक्ष (प्रतिनिधि), श्री सोनू यादव (प्रतिनिधि) एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री केदार शर्मा ज महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति मोनिका प्रजापति जी, श्रीमति जयंती मौर्य , श्रीमति संगीता अहिरवार मधुकर जाटव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



मकरोनिया में आयोजित रोजगार मेला में 318 युवाओं को मिला रोजगार
 

जिला प्र्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा मकरोनिया में आयोजित किए गए रोजगार मेले में देश और प्रदेश की 16 कंपनी के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के जरिये 318 युवाओं का विभिन्न पदों ंके लिए चयन किया।

बताया कि मेले में रोजगार के इच्छुक 591 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 318 युवाओं का चयन किया गया। इनमें 289 युवक और 29 युवतियां है। मेले में 8 वीं उर्त्तीण से लेकर स्नाकोत्तर तथा आई.टी.आई एवं अन्य तकनीकी योग्यता वाले युवा शामिल हुए।
इस अवसर पर बाहर से आएं विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि, श्री आफीसर यादव, गजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र रोहित, रामेश्वर, जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे।      

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive