बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पहल : अपनत्व सेवा समिति उपलब्ध कराएगी निशुल्क भोजन उपलब्ध, मृतक के परिवारजनों को

पहल : अपनत्व सेवा समिति उपलब्ध कराएगी निशुल्क भोजन उपलब्ध, मृतक के  परिवारजनों को 

सागर। बदलते परिवेश में अब किसी के निधन होने पर  मुक्ति रथ या स्वर्ग रथ आदि नामो से शव वाहन  का प्रचलन तेजी से बढा है।सरकार और सामाजिक संगठनों ने इसकी उपयोगिता को समझा आज शहरों में ये वाहन दिख जाएंगे। सागर में अपनत्त्व सेवा समिति  पिछले कई सालों से ने  शव वाहन  उपलब्ध कराया था। यह स्वर्ग रथ  बड़ा व्यवस्थित चल रहा है। अब  समिति ने एक और पहल की है समिति उन जरूरत मंद परिवारों को भोजन भी उपलब्ध कराएगी । जिनके यहां निधन हो जाता है और खाने  पीने की परेशानी बढ़ती है। 


अपनत्व सेवा समिति के सदस्यों की एक बैठक  हुई। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आपसी चर्चा कर सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित  किया l समिति के अध्यक्ष राम शर्मा ने बताया कि समाज में किसी परिवार में किसी सदस्य का निधन होने पर एक-दो दिन तक गमगीन माहौल रहने के कारण लोगों के लिए खाना बनाने का कार्य दूभर होता है। सामान्यता मोहल्ला पड़ोस या अन्य रिश्तेदारों के यहां से गमगीन परिवार के लिए एक दिन का भोजन बनाकर दिया  दिया जाता है l समिति के सदस्यों ने अनुभव किया कि कई बार विभिन्न वजहों से गमगीन परिवारों के यहां पर पड़ोसियों या रिश्तेदारों के माध्यम से भोजन नहीं पहुंच पाता है। 


 वजह से अपनत्व सेवा समिति के सदस्यों ने बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके यह निर्णय लिया कि जिन परिवारों में गमी होगी वहां पर समिति द्वारा दो दिन तक पूड़ी सब्जी और अचार की व्यवस्था की जाएगी l  इस संबंध में जरूरतमंद व्यक्ति समिति के भोजन प्रभारी सदस्य आर डी बड़ोनिया सीए के मोबाइल नंबर 94253 48242 पर संपर्क किया जा सकता है l
इस संबंध में समिति द्वारा प्रचार प्रसार करके समिति की इस परमार्थिक सेवा को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा l


ज्ञातव्य हो कि यह समिति गरीब परिवारों में निधन होने पर अंतिम संस्कार हेतु निशुल्क लकड़ी एवं अन्य सामग्री प्रदान करती है। साथ ही समिति द्वारा श्मशान घाट जाने के लिए शव यात्रा वाहन "स्वर्ग रथ"  भी सागर,मकरोनिया और सदर क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाता है l



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive