बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

विकास यात्रा : नरयावली मेंचार करोड़ की सड़क का भूमिपूजन

विकास यात्रा : नरयावली  में
चार करोड़ की  सड़क का भूमिपूजन


सागर 13 फरवरी 2023: विधायक श्री लारिया ने कांचरी, मदनपुरा, खिरिया निखर, इकपना बसोना, बड़ौरा, जेरई ग्रामों में विकास कार्यां का किया भूमिपूजन विधानसभा क्षेत्र नरयावली में विकास की प्रतीक बनी विकास यात्रा का जोस और उमंग के साथ ग्राम कांचरी, मदनपुरा, खिरिया नीखर, बडोरा, इकपना बसोना, जेरई ग्रामों में स्वागत हुआ। विधायक श्री लारिया ने विकास यात्रा के दौरान कहा कि विकास यात्रा से घर-घर पहुंच रही है मध्यप्रदेष सरकार गांव के प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले इस सोच के साथ विकास यात्रा को दिया जा रहा है अंजाम। श्री लारिया ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा गया है। कोई भी गांव विधानसभा क्षेत्र में सड़क विहिन नहीं है। ग्राम कांचरी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 4 करोड़ 13 लाख रूपये से निर्मित होने वाले कांचरी से बरोदिया गुसांई सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया।  


      विकास यात्रा 2023 के दौरान श्री लारिया ने लाडली लक्ष्मी योजना, आवास योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना मजदूरी कार्ड, राशन पर्ची आदि के प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए। विकास यात्रा में जनपद अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं  पदाधिकारीगण, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जन-समुदाय मौजूद था।      




मकरोनिया स्थित रजाखेड़ी बजरिया में 14 फरवरी को लगेगा विशाल रोजगार मेला

मकरोनिया स्थित रजाखेड़ी में 14 फरवरी को सुबह 11 बजे से विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की 16 कंपनियां शामिल होंगी। कंपनियांं में वेतन 7 से 25 हजार रूपये तक के लिए कक्षा 8वीं से स्नातक, आईटीआई, पॉलीटेक्निक के आवेदकों का चयन ट्रेनिंग ऑपरेटर, लोन ऑफिसर, जीडीए, टेक्नीशियन हेल्पर, सिक्योरिटी, सेल्स रिप्रिजेनटिव, सेल्समेन सहित अन्य पदों पर 18 से 40 आयु वर्ग के युवाओं का चयन किया जाएगा। नरयावली क्षेत्र के विधायक इंजी प्रदीप लारिया ने बेरोजगार युवाओं से रोजगार मेले में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की है। 
विधायक लारिया ने बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिए इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि  रोजगार मेला में इंडियन पेषेन्ट केयर, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लि. भोपाल टी व्ही एस लोजिस्टियो राजस्थान डिस्टिल एजुकेंषन एण्ड टेक्नोलॉजी भोपाल, अकुल मैनपावर कंसल्टेंन्सी प्रा.लि.टपूकड़ा भीवाडी अलवर राजस्थान, सोनाटा फाइनेंस प्रा.लि. जबलपुर सागर, एलंएडटी कंपनी अहमदाबाद, गोल्डनफार्मर ऑग्रनिक एग्रीकल्चर प्रा.लि. सागर, दमोह अषोकनगर, षिव शक्ति बायोटैक प्राइवेट लि. सागर संभाग वर्धमान यार्न टेक्सटाइल प्रा. लि. मंडीदीप भोपाल, एआर मैनेजमेंट बावला अहमदाबाद, एजी एंटरप्राइजेज मैनपावर मानेसर, गेनुअल ओरगेर्निक सागर दमोह अषोकनगर, ग्रोफास्ट डायमंड प्रा. लि. दमोह सागर स्क्वाड सिक्योरिटी एण्ड एलाइड सर्विसेज ऑल इंडिया, एक्सीलेन्ट एडोन, भिवाडी राजस्थान आदि कंपनियां शामिल होंगी।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive