बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : दूसरे दिन प्रदेश टुडे और शुक्रवारी 11 ने जीता मैच

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले में प्रदेश टूडे की टीम ने एसीडी  स्टार 11 को  हराया

▪️शुक्रवारी 11 ने जीता अपना प्रथम मैच, आदर्श क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट से जीत दर्ज की


सागर। खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में आयोजित महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के दूसरे दिन प्रदेश टुडे और एसीडी स्टार 11 के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मैच में प्रदेश टुडे की टीम ने एकजुटता दिखाते हुए रोमांचक मुकाबले में एसीडी स्टार 11 की टीम को 2 रन से हरा दिया। नगर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सागर सिटी स्टेडियम में 25 मार्च से 16 अप्रैल तक आयोजित महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता के प्रथम दिन के द्वितीय मैच में शुक्रवारी 11 ने 71 रन से जीत हासिल करते हुए वॉरियर जिम क्लब को शिकस्त दी, वहीं प्रथम दिन के तृतीय मैच में आदर्श क्रिकेट क्लब ने हंगामा क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया।

नगर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सागर सिटी स्टेडियम में 25 मार्च से 16 अप्रैल तक आयोजित महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता के प्रथम दिन के द्वितीय मैच में शुक्रवारी 11 ने 71 रन से जीत हासिल करते हुए वॉरियर जिम क्लब को शिकस्त दी, वहीं प्रतियोगिता के प्रथम दिन के तृतीय मैच में आदर्श क्रिकेट क्लब ने हंगामा क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया। 


 आखिरी ओवर तक चला मैच, रोमांचक मैच में प्रदेश टूडे ने एसीडी स्टार 11 को 2 रन से हराया

प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित हुए प्रथम क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया।  आखिरी ओवर तक चले इस मैच में प्रदेश टुडे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए, जिसके बाद एसीडी स्टार की टीम, 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 83 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मैच में प्रदेश टूडे की टीम ने "2 रन" से जीत हासिल कर, प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज की। 

मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। महापौर क्रिकेट ट्रॉफी के संयोजक श्री रिशांक तिवारी ने बताया कि क्रिकेट मैच में महिलाओं के लिए परिवार सहित उचित व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने महापौर क्रिकेट ट्रॉफी हेतु सागर के समस्त नगरवासियों को आमंत्रित किया।

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के प्रथम मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश पाठक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ पार्षद श्री शेलेन्द्र ठाकुर मंच पर उपस्थित रहे। वही प्रतियोगिता के दूसरे मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शिवा पुरोहित एवं पार्षद अनूप ऊर्मिल रहे। इसके अलावा तृतीय मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय पांडे, एवं पार्षद श्री नरेश यादव रहे। 

कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया। कार्यक्रम में श्री सूर्यांश तिवारी, श्री संतोष दुबे, श्री नवीन भट्ट, श्री विनय पांडेय, श्री शुभम सागर, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री राहुल राजपूत, श्री राजेश पंडित, श्री शुभम नामदेव, श्री भानू राजपूत, श्री संचितनारयण शुक्ला, श्री राजीव सोनी, श्री सूरज घोषी, श्री नीरज करोसिया, श्री अमित रावत, श्री मनोज रेकवार सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive