बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

युवा कांग्रेस ने मकरोनिया में निकाला मशाल जुलूस।▪️राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द करने पर जताया विरोध

युवा कांग्रेस ने मकरोनिया में निकाला मशाल जुलूस।

▪️राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द करने पर जताया विरोध
 
सागर,29 मार्च ,2023 .अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की संसद से सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में तथा संसद सदस्यता पुनः बहाल करने की मांग की लेकर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आव्हान पर युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय मकरोनिया चौराहे से पटैल मार्केट तक मशाल जुलूस निकाला गया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने  कहा कि मोदी सरकार ने श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी है जिस तरह से उनकी लोकसभा से सदस्यता खत्म की गई है. उससे यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी जी से भयभीत है।
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी ने कहा भाजपा और केंद्र सरकार राहुल गांधी जी के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही है।लेकिन एक बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए कि ऐसे ही षड्यंत्र स्व.इंदिरा गांधी जी के खिलाफ भी किए गए थे लेकिन उससे इंदिरा जी मजबूत हुई थी कमजोर नहीं।युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला ने कहा कि आज भारत की जनता पहले से काफी मजबूती के साथ आदरणीय राहुल गांधी जी के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सबके साथ खड़ी रही है वह खड़ी रहेगी।


ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंन्द्र कुर्मी ने कहा कि अडानी महा घोटाले में JPC के बजाय राहुल गांधी जी को अयोग्य करार दिया गया है।हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे,हम डरने या चुप रहने वाले नहीं हैं।मशाल जुलूस का संचालन युवा कांग्रेस क पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया आभार संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने माना।
 मशाल जुलूस में मुख्य रूप आर आर पारासर,दीपक दुबे,राकेश कुमार राय, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,अक्षय दुबे,कमल जैन,राहुल गांधी खरे, कमल चौधरी, सोनू शुक्ला, विहारी कुर्मी, अजित सिंह, बलराम साहू,अमोल सिंह, मोतीलाल पटेल,शंकर लाल,नितिन पचौरी, लल्ला यादव, दुर्गेश अहिरवार,गनपत अहिरवार, हरप्रसाद पटैल, रवि उमाहिया, दीपक कुर्मी, सुधीर तिवारी,अरविंद मिश्रा ,हीरालाल चौधरी,राकेश रजक, राजेन्द्र साहनी,सौरभ चौकसे, सन्दीप चौधरी,रेवाराम रजक, अजय बमदेले, प्रेम लाल,विजय पारासर, संजय रोहिदास,अंकुर यादव, सलमान खान,धर्मेन्द्र रजक आदि मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive