बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

आत्महत्या करने के निमित्त नही बनो सोच लेना पूर्व जन्म का कर्जा चुका दिया : चर्या शिरोमणि 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी

आत्महत्या करने के निमित्त नही बनो सोच लेना पूर्व जन्म का कर्जा चुका दिया : चर्या शिरोमणि 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी 


सागर,26 अप्रैल 2023 ! तालाब में भरा पानी जब हिलोरे लेता  है तो हमें लगता है यह पानी हिलोरे क्यों मार रहा है ?  लेकिन जब हम देखते है तो पाते है उस पानी में भैंस लोर रही  है इसलिए तालाब का पानी हिलोरे मार रहा है  इसी प्रकार जब आपके मन में क्रोध उत्पन्न होने लगे तो समझ जाना कषाय हिलोरे मारने लगी है यह उद्गार परम पूज्य चर्या शिरोमणि 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी मुनि महाराज ने मंगल धाम तिलक गंज के पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए  । जिस प्रकार भैंस के निकल जाने के बाद तालाब का पानी शांत हो जाता है उसी प्रकार हमारे मन की क्रोध कषाय को निकल जाने  के मन शांत हो जाता है अतः हमें क्रोध को निकलने  का समय देना चाहिए  जिस प्रकार दूध के उबलने पर मां कटोरी में पानी लेकर उफनते दूध में  छींटा मारती है उसी प्रकार हमें भी संयम का किन्छा मारकर  अपने क्रोध को शांत करना चाहिए l जिससे आपका जीवन सुखमय रहे l 


आचार्य भगवान ने कहा आत्महत्या करने वाला समझदार नहीं होता आप कभी भी ऐसा कोई कार्य नहीं करना जिससे किसी पत्नी की मांग सूनी हो जाए, किसी मां की गोद सूनी हो जाए ,किसी बहन का भाई चला जाए कोई व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाए ऐसा कोई कार्य नहीं करना और  ना ही निमित्त बनना यदि आपने किसी को कर्ज दिया है तो याद कर लेना रायचंद को कि उन्होंने जिसे कर्ज दिया  था वह चुकाने में असमर्थ था उसने रायचंद के पास जाकर  कहा मैं कर्ज तो नहीं चुका पा रहा हूं आपको जो सजा देनी होती तो दे दे l तब रायचंद ने कहा मैं दूध पीता हूं खून नहीं lइसी प्रकार मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं यदि आपने किसी को कर्ज दिया है और वह नहीं चुका पा रहा है तो पहले आप समझ लेना वह देना नहीं चाहता या उसके पास धन ही नहीं है l हे मित्र यदि उसके पास धन नहीं है तो उससे बोल देना  कि तू चिंता मत कर जब होगा तब दे देना कम से कम उसकी आत्महत्या करने में तुम निमित्त तो नही बनोगे l सोच लेना मेरे कोई पूर्व जन्म का उधार होगा  उसको चुका  दिया l 


पूर्णिमा को चंद्रमा की कलाएं,  ज्वार भाटा  ,अष्टमी, चतुर्दशी इन सब का महत्व है l इस सभा में यदि हम बच्चों को टॉफी बिस्कुट खाते हुए देखे तो कोई आश्चर्य नहीं लेकिन इस सभा में बुजुर्गों को टॉफी बिस्कुट खाते हुए देखेंगे तो उनके आजू बाजू वाले ही लोग ही  टोक  देंगे कि आप इस धर्म सभा में क्या कर रहे हैं ? इसलिए हर उम्र के व्यक्तियों को विवेक से काम करना चाहिए l जिससे वह हंसी का पात्र ना बन सके l 12 से 25 साल के युवाओं से आव्हान करते हुए गुरुदेव ने कहा आप 8 साल से लेकर 12 साल तक धर्म ध्यान में रहते हैं 12 साल  से लेकर 18 साल तक मुनियों की सेवा में करते है उसके  बाद आप देखते है क्या करते है? आपका ध्यान बदल जाता है ,आपके कर्म बदल जाते हैं, यह वह समय है युवाओं यहां आपको समझने की जरूरत है, विचार करने की जरूरत है ,संयम धारण करने की जरूरत है ,अपने परिणामों को संभालने की जरूरत है इसलिए यह समय आने से पहले ही ब्रह्मचर्य का बीज बो लेना और अपने जीवन को सुरक्षित कर लेना l आज मुनिराज आदिनाथ जी की आहार चर्या हुई जिसमें राजा सोम एवं राजा श्रीयांस ने नवदा भक्ति पूर्वक भगवान का पदगाहन कर इक्छू रस का आहार दान देकर सतिशय पुण्य संचय किया l आलोक जैन के नेतृत्व में बालक हिल व्यू कमेटी , पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर अंकुर कॉलोनी, राकेश निश्चय आदेश जैन के नेतृत्व में सागर जैन संस्था सागर, संस्कार सोशल ग्रुप , दिगंबर जैन मंदिर अप्सरा टॉकीज (बहेरिया वाला )जैन मंदिर बाहुबली कॉलोनी ने भक्ति भाव से द्रव्य समर्पित की l

गजरथ फेरी सुबह 8 बजे
गजरथ फेरी प्रभारी अभय बरायठा ने बताया कि आज प्रातः काल 8:00 बजे परम पूज्य आचार्य भगवन श्री 108 चर्या शिरोमणि विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में गजरथ परिक्रमा निकाली जाएगी उसके उपरांत प्रातः काल 9:30 से आचार्य भवन के मंगल प्रवचन तत्पश्चात आहार चर्या संपन्न होगी।

विधायक शैलेंद्र जैन ने लिया आचार्य श्री से आशीर्वाद 

सागर।तिलकगंज जैन मंदिर कमेटी द्वारा श्री 1008 मज्जिनेद्र जिनबिंब पंचकल्याणक एवं गजरथ महोत्सव कार्यक्रम में सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने पहुंचकर पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया, उन्होंने पंचकल्याणक में पहुंचकर पूज्य गुरुदेव के प्रवचनों का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर विधायक जैन के साथ तिलकगंज वार्ड पार्षद शैलेश केसरवानी, श्रीकांत जैन, राहुल पड़ेले,संतोष जैन स्टील सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive