बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा, दो स्कूलों की निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट किया कलेक्टर ने

SAGAR: भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा, दो स्कूलों की निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट किया कलेक्टर ने



सागर, 27 अप्रैल 2023 सागर की संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें एवं निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारी निर्माण कार्यों का फील्ड पर जाकर लगातार मानिटरिंग करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर श्री जितेंद्र तिवारी, श्री गिरीश मिश्रा, श्री मितिन मेश्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर तहसील कार्यालय में बनने वाले संयुक्त तहसील भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें और पुराने तहसील कार्यालय को डिस्मेंटल करने की कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य कराएं, जिससे कार्य शीघ्र गति हो सके ।


 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश ने दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका लोकार्पण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न कराएं, जिससे उन भवनों का लाभ मिल सके।समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग की पीआईयू के श्री जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि कुल 356 कार्य चल रहे हैं, जिनमें 292 कार्य पूर्ण हो गए हैं, 29 कार्य प्रगति पर हैं एवं 35 कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय भवनों के निर्माण के पश्चात सभी की छतों पर वाटर प्रूफिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय हाई स्कूल भवन बीकोर कला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा गोपाल मन की निर्माण एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करें। उन्होंने निर्देश दिए कि गढ़ाकोटा के तीसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूर्ण हो गया है, तत्काल लोकार्पण का कार्य कराएं।
 कलेक्टर श्री आर्य ने म.प्र. जिले में बन रही सीएम राइज स्कूल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। जहां भी कोई परेशानी है उसको तत्काल बताएं, जिससे उसका निराकरण कराया जा सके।


विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश भवन विकास निगम द्वारा 11 कार्य चल रहे हैं, जो सभी प्रगति पर हैं। इन कार्यों में सीएम राइज स्कूल देवरी, रहली, जैसीनगर, राहतगढ़, बंडा, एमएलबी स्कूल क्रमांक 1 सागर, बांदरी, नरयावली, गाढोला जागीर, खुरई में विद्यालयों का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार सीसीएचबी सागर का कार्य भी निविदा स्तर पर है। जिला शिक्षा केंद्र के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 182 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 157 कार्य प्रगति पर है।
बैठक में बताया गया कि इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 70 अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें 15 अतिरिक्त कक्ष प्रगतिरत हैं, 42 अतिरिक्त कक्ष का कार्य पूर्ण हो गया है एवं 13 अतिरिक्त कक्ष का कार्य होना शेष हैं। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में 72 बालक शौचालय निर्माण एवं 111 बालिका शौचालय का कार्य किया जा रहा है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive