तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज सागर में कराएंगे नौ दिवसीय रामकथामृत का रसपान

आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज सागर में कराएंगे नौ दिवसीय रामकथामृत का रसपान

सागर। श्री महात्मा रामचंद्र वीर जी महाराज की 112 जन्म जयंती के अवसर पर भारतवर्ष से वीर जी महाराज के शिष्य सागर पधारेंगे । आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज सागर में वीर जी
महाराज , आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र जी महाराज के शिष्यों एवं सागर के धर्म प्रेमी जनता को वीर जी महाराज द्वारा रचित राम कथामृत का रसपान कराएंगे ।इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान हेतु प्रेम नारायण घोषी ने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की एवं इस कार्यक्रम के एक-एक दिन के मुख्य यजमान में राजेंद्र जारोलिया रहली, शिवनारायण सोनी रहली, राजेंद्र खटीक सागर, संतोष सोनी मारुति, सुधीर यादव, सुरेश सोनी एडवोकेट, मस्तराम घोषी, नीलेश अग्रवाल ने अपनी सहमति प्रदान कर घोषणा की। 
कथा का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा कथा का स्थान मोती नगर थाने के पास गौ सेवा संघ प्रांगण होगा कथा दिनांक 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगी।  हर रविवार को बैठक की तैयारियों के संबंध में 1:00
बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
 बैठक में प्रमुख रूप से लालचंद घोसी, रूप किशोर अग्रवाल, सुधीर यादव, बसंत श्रीवास्तव, बद्री विशाल रावत, अरविंद घोषी, रिशु घोषी, संदीप घोषी, संजय बिजोलिया, बहादुर सिंह यादव, राजकुमार यादव, कुलदीप घोषी, अशोक सोनी, मयंक भट्ट, अर्पित मिश्रा, राजुल घोषी, कौशल घोषी, गोलू घोषी, सचिन पटेल, आकाश ठाकुर, कमलेश सेन, शरद सेन, संतोष सेन, रणछोड़ लाल सोनी, अखिलेश सेन, केशव घोषी, नरेंद्र यादव, अनिल रजक के अलावा अनेक शिष्य गण उपस्थित थे.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive