तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

SAGAR : संकुल प्राचार्य और बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए, सागर लोकायुक्त की करवाई

SAGAR :  संकुल प्राचार्य और बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे गए, सागर लोकायुक्त की करवाई

★दलपतपुर शिक्षा विभाग में संकुल प्राचार्य और बाबू 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए

★ प्राथमिक शा0 प्रा0 शाला मुडारी खुर्द के शिक्षक राघवेंद्र तिवारी की सर्विस बुक और एलपीसी देने के एवज में मांगी थी 5 हजार की रिश्वत। 2 हजार ले चुके थे। 

सागर।  शिक्षा विभाग के अधीन दलपतपुर संकुल के प्राचार्य बबलेन्द्र कुमार जैन व बाबू(शिक्षक) राजेश कुमार राय संकुल दलपतपुर को लोकायुक्त ने 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इन्होंने आवेदक राघवेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी मुड़िया सोसायटी के पीछे वार्ड नम्बर 10 बंडा , शिक्षक शा. प्रा. शाला मुड़िया खुर्द की सर्विस बुक व एलपीसी देने के एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। 2000 रुपये पहले ले चुके थे। 

लोकायुक्त टीआई बीएम द्विवेदी ने बताया कि राघवेंद्र प्रसाद तिवारी ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी कि उनकी सर्विस बुक और LPC देने के एवज में दलपतपुर संकुल के प्राचार्य बबलेन्द्र कुमार जैन और बाबू राजेश कुमार राय 5 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। दो हजार रुपये ले चुके हैं। जिस पर लोकायुक्त एसपी में टीआई बीएम द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 
टीम आज दलपतपुर पहुंची और आवेदक राघवेंद्र के हाथ से पाउडर लगे 3000 रुपये पहुंचाए थे। रिश्वत लेने के बाद राघवेंद्र के इशारे ले बाद टीम ने छापा मारकर दोनों को रँगे हाथ ट्रेप कर लिया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive