बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: सर्व ब्राह्मण समाज का सम्मेलन एवं चिंतन कार्यक्रम आयोजित

SAGAR: सर्व ब्राह्मण समाज का सम्मेलन एवं चिंतन कार्यक्रम आयोजित

सागर। सर्व ब्राह्मण समाज का एक दिवसीय सम्मेलन एवं चिंतन कार्यक्रम मोती नगर चौराहा के समीप सरस्वती गार्डन में संपन्न हुआ।  मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं भगवान परशुराम के जयघोष कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
सभा को संबोधित करते हुए सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा कि मैंने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में सभी सजातीय बंधुओं को साथ लेकर काम करने का प्रयास किया है मैं आप सभी का आभारी हूं कि आपने इस कार्य हेतु मुझे दायित्व दिया था ।सामाजिक कार्यों के लिए मैं सदैव तत्पर रहा था और आगे भी रहूंगा ।महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने अपने संबोधन में कहा की ब्राह्मण समाज की शक्ति और एकता बढ़ रही है समाज एकजुट हो रही है जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं और मुझे यहां तक पहुंचाने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है सजातीय बंधुओं के लिए जो भी कार्य मेरे लायक होगा मैं सदैव तत्पर रहूंगा ।



मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल पुरोहित संबोधित करते हुए कहा हमारी ताकत सभी क्षेत्रों में बड़ी है युवाओं को नई नई जिम्मेदारियां मिल रही हैं और वह ठीक ढंग से निभाने का काम कर रहे हैं हमें परिवार के संस्कार और बुजुर्गों के सम्मान का सदैव ध्यान रखना होगा तभी हम आगे बढ़ सकेंगेसनाढ्य सभा के अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रजीत दुबे ने कहा कि ब्राह्मण समाज की कई शाखाएं हो सकते हैं लेकिन पेड़ एक ही है जिस प्रकार परिवार का मुखिया सबका ख्याल रखता है।  उसी प्रकार सच्चा ब्राह्मण वही है जो सभी वर्गों का बराबर ख्याल रखें और सम्मान करें अभी हाल ही में सनाढ्य ब्राहमण समाज की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम मैं जिस प्रकार से आप लोगों ने सहयोग किया था हमें उसी प्रकार आगे के कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करना है और कार्यक्रमों को सफल बनाना है ।पंडित श्री प्रफुल्ल दुबे ने अपने संबोधन में विस्तार से आगामी कार्यक्रमों एवं नीतियों को सभा के समक्ष रखा और कहा कि कमजोर पक्षों को भी हमें साथ लेकर चलना होगा तभी हम एकता समानता का संदेश दे सकेंगे। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहां की पहले लोग समाज की एकजुटता पर प्रश्नचिन्ह लगाते थे लेकिन मैं आप लोगों को और कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देता हूं कि आप लोगों ने विगत दिनों मैं किए गए प्रयासों से इस भ्रम को तोड़ने का काम किया है हमें आगे चलकर कई आयोजन करना है। ताकि हमारी शक्ति बड़े और हम संगठित हो। पत्रकार ब्रह्मदत्त दुबे सतीश पाठक संबोधित किया भोपाल से पधारे राम नारायण अवस्थी ने भी सभी ब्राह्मण संगठनों को एक होने का आह्वान किया।


इस कार्यक्रमकी सफलता के लिए सर्व ब्राह्मण समाज ने मुख्य रूप से पंडित मधुर पुरोहित पंडित मधु गुरु पंडित शिव शंकर तिवारी को साधुवाद दिया कि जिन्होंने अपना तन मन धन कई दिनों से समर्पित भाव से दिया है जब यह कार्यक्रम सफल हो सका चिंतन कार्यक्रम में सभा की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया जिसमें भविष्य की कार्य योजनाएं, सरकार एवं प्रशासन से अपनी बात मनमाने एवं समाज के उत्थान से संबंधित मसौदा तैयार किया गया।

इस मौके पर मेघा दुबे संध्या दुबे प्रतिभा चौबे दिनकर तिवारी मनीष शर्मा माया चौबे दीपक दुबे डॉ राम मनोहर सीरोटियां संतोष पचौरी प्रदीप दुबे सारांश दुबे संजय दुबे प्रदीप हजारी मनोज पाराशर बीना राजेश पाराशर विद्या भूषण तिवारी रूपम उमरिया दीपक दुबे राजेश तिवारी नीलेश पटेरिया राजा तिवारी दीपक शर्मा सुनील तिवारी शैलेंद्र दुबे अजय व्यास महेश दुबे कमलेश दीक्षित सुरेंद्र कुमार उपाध्याय अनिल तिवारी सतीश पाठक ब्रह्मदत्त दुबे राजू बड़ौदा नरेश तिवारी शरद मिश्रा अरुण दुबे मुकेश नायक अभय पाराशर राधेश्याम पाठक राम लखन तिवारी सुनील मिश्रा एडवोकेट गिरीश तिवारी अमन गौतम माधवी तिवारी सुमनलता पांडे वीणा मिश्रा श्रद्धा तिवारी पुरुषोत्तम गौतम मनीष चौबे राहुल चौबे सुमित पांडे अर्पित पांडे अनीता तिवारी सौरभ शर्मा नरेश शर्मा आनंद मिश्रा राजेश उपाध्याय राकेश दुबे पलाश दुबे अवनीश बिहारी दुबे अवध बिहारी दुबे एमके दुबे के एम दुबे बसंत दुबे दीप्ति दुबे विजेंद्र दुबे नंदिता दुबे मिली पांडे गौरव दुबे रामनरेश तिवारी रितेश दुबे रितेश पांडे रितेश तिवारी आनंद मिश्रा एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में जन उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive