बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: स्टूडेंट डाटा एंट्री न होने पर 380 शाला प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस▪️निजी विद्यालयों द्वारा तीन दिवस में शत प्रतिशत कार्य न करने पर मान्यता निलंबन की कार्यवाही होगी

SAGAR: स्टूडेंट डाटा एंट्री न होने पर 380 शाला प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस
▪️निजी विद्यालयों द्वारा तीन दिवस में शत प्रतिशत कार्य न करने पर मान्यता निलंबन की कार्यवाही होगी 


सागर, 16 मई 2023
:  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित गतिविधियों की शत-प्रतिशत प्रगति न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक के प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित संस्था प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। नोटिस का जवाब संतोषप्रद न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी एवं निजी विद्यालयों की मान्यता अधिनियम के तहत मान्यता निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


     कलेक्टर श्री आर्य द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गई, जिसमें सागर जिले में यूडाइस पोर्टल पर पेंडिंग शालाओं द्वारा स्टूडेंट डाटाबेस की एंट्री निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण नहीं करने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त की गई। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने संबंधित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में उक्त कार्यवाही पूर्ण करने हेतु शासकीय अशासकीय शालाओं प्रमुख/प्रभारी को निर्देश दिए। शासकीय शालाओं के प्रमुख/प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु “कारण बताओ सूचना पत्र“ जारी किए गए।


      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि 103 शासकीय प्राथमिक  माध्यमिक विद्यालय, हाई एवं हायर सेकेंडरी 277, अशासकीय विद्यालय के संस्था प्रमुखों को नोटिस जारी किए जाएं। मुख्य रूप से आर्मी पब्लिक स्कूल, दीपक मेमोरियल, एमानुअल इंग्लिश मीडियम, केंद्रीय विद्यालय नंबर दो, अंकुर बाल विद्यालय अंकुर कॉलोनी सागर, सहित अन्य विद्यालय शामिल है।    
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive